जयपुर. राजधानी में बदमाशों की गैंग सक्रिय होने से रोकने के लिए जयपुर पुलिस कड़ी मशक्कत कर रही है. जयपुर में अब कोई दूसरे बदमाश सक्रिय ना हो सके और अपनी गैंग बनाकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम ना दे सके इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए बकायदा जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से आला अधिकारियों ने चारों जिलों के डीसीपी को विशेष दिशा दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
इसके साथ ही सीएसटी और चारों जिलों की डीएसटी को भी बदमाशों पर विशेष फोकस करने के लिए कहा गया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि राजधानी में बदमाशों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. साथ ही ऐसे बदमाश जो पहले शहर के अलग-अलग इलाकों में एक्टिव रह चुके हैं और फिर से अपने गुर्गों को एक्टिव कर गैंग को बढ़ाने या नई गैंग का गठन करने का प्रयास कर रहे हैं, उन पर विशेष फोकस किया जा रहा है.