जयपुर.राजधानी जयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया है. इसके बाद अब जयपुर पुलिस नाइट कर्फ्यू की सख्ती से पालना कराने में जुट गई है. इसके लिए बकायदा प्रत्येक थाने के एसएचओ को निर्देशित किया गया है और वहीं प्रत्येक थाना इलाके में विशेष नाकाबंदी भी की जा रही है.
जयपुर पुलिस नाइट कर्फ्यू की पालना कराने के लिए बरत रही सख्ती
गहलोत सरकार के आदेश के बाद जयपुर पुलिस नाइट कर्फ्यू की सख्ती से पालना कराने में जुट गई है. इसको लेकर प्रत्येक थाना इलाके में विशेष नाकाबंदी की जा रही है.
इसके साथ ही प्रत्येक थाने के गश्ती वाहन को लगातार इलाकों में गश्त करने और बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस कमिश्नरेट से आला अधिकारियों ने चारों जिलों के डीसीपी को निर्देश देकर नाइट कर्फ्यू की सख्ती से पालना कराने को कहा है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि नाइट कर्फ्यू की सख्ती से पालना कराने के लिए राजधानी जयपुर में 40 स्थानों पर विशेष नाकाबंदी करवाई जा रही है. इसके साथ ही अनुमति श्रेणी के अलावा यदि कोई भी व्यक्ति घूमता हुआ दिखाई दे रहा है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए वाहन सीज करने की कार्रवाई की जा रही है.
राहुल प्रकाश ने बताया कि चारों जिलों के डीसीपी और ट्रैफिक डीसीपी को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि यदि बाजार में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए घूमता हुआ दिखाई दे, सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करता हुआ दिखाई दे और कोई भी दुकानदार बिना मास्क लगाए सामान बेचता दिखाई दे तो उसके खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही प्रत्येक थाने के एसएचओ को गश्ती वाहन में गश्त करने और आदेशों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.