जयपुर. राजधानी में संगठित अपराध पर नकेल कसने और बदमाशों को दबोचने के लिए जयपुर पुलिस बदमाशों की कुंडली बनाकर लगातार दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. गत 1 महीने में जयपुर पुलिस ने दबिश की तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम देकर 200 से अधिक बदमाशों को दबोचा है.
इस दौरान दूसरे राज्यों के ऐसे बदमाश जो जयपुर में फरारी काट रहे हैं उन्हें भी गिरफ्तार कर उनकी कुंडली को खंगाला जा रहा है. इस पूरे ऑपरेशन में कमिश्नरेट स्पेशल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. तमाम दबिश सीएसटी के सुपर विजन में दी जा रही है.
बदमाशों की कुंडली बनाकर दबोच रही जयपुर पुलिस पढ़ें:जयपुर में बढ़ रहे जमीन से जुड़े धोखाधड़ी के मामले, 10 से 15 प्रतिशत कमीशन पर बदमाश सुलझा रहे प्रकरण
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि बदमाशों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार बड़े ऑपरेशन चलाकर दबिश दे रही है. हाल ही जयपुर पुलिस द्वारा कमिश्नरेट के चारों जिलों में दबिश देकर 100 से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. बदमाशों से हथियार, मादक पदार्थ व अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद की गईं. इसके साथ ही दबिश की दूसरी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 50 से भी अधिक चेन स्नैचर्स के खिलाफ एक्शन लिया गया.
पढ़ें:गर्दन कटी हुई लाश मिलने का मामला: पड़ोसी ही निकला हत्यारा, अवैध संबंध के शक में की हत्या
हाल ही जयपुर सेंट्रल जेल में औचक चेकिंग अभियान चलाया गया. इन तमाम कार्रवाई के चलते बदमाशों के हौंसले लगातार पस्त हो रहे हैं और संगठित अपराधों में कमी देखी जा रही है. इसके साथ ही एनसीआर के ऐसे बदमाश जो जयपुर में फरारी काट रहे हैं, उनकी भी कुंडली टटोली जा रही है. ऐसे बदमाशों के बारे में संबंधित राज्यों व जिला पुलिस को जानकारी दी जा रही है.