जयपुर.कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते किए गए लॉक डाउन के बाद बेघर और असहाय लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या खाने को लेकर आ रही है, जिसे दूर करने का काम जयपुर पुलिस की ओर से विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर किया जा रहा है. इसके लिए बकायदा शहर में अलग-अलग स्थानों पर उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्हें लॉक डाउन के चलते खाना तक नसीब नहीं हो पा रहा है. दरअसल, डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव की ओर से तमाम पुलिसकर्मियों से भी अपील की गई है कि गरीब और असहाय लोगों की मदद पूरी निष्ठा के साथ की जाए.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया कि राजधानी जयपुर में गरीब और असहाय लोगों को भोजन मुहैया कराने का काम जयपुर पुलिस जोर-शोर से कर रही है. इसके लिए बकायदा कई सामाजिक संस्थाएं भी आगे बढ़कर पुलिस का सहयोग कर रही हैं. कमिश्नर ने बताया कि पुलिस की ओर से हर थाना स्तर पर अलग-अलग इलाकों में गरीब और असहाय लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और उनके भोजन, पानी इत्यादि वस्तुओं का पूरा ध्यान भी रखा जा रहा है.