जयपुर. राजधानी में लगातार बढ़ते साइबर ठगी के प्रकरणों को देखते हुए जयपुर पुलिस की ओर से लगातार आमजन से सतर्क रहने और साइबर ठगों की शिकायत पुलिस को करने की अपील की जा रही है. साइबर ठगी के प्रकरणों का तुरंत निस्तारण करने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों में साइबर सेल का गठन किया जा चुका है. अब ऐसे में साइबर ठगों पर लगाम लगाने के लिए चार स्पेशल टीम जिसमें साइबर एक्सपर्ट और टेक्निकल एक्सपर्ट शामिल है जो लगातार काम कर रहे हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा ने बताया कि लॉकडाउन से लेकर अनलॉकडाउन की प्रक्रिया तक राजधानी में साइबर ठगी के प्रकरण बढ़े हैं और लगातार घटित हो रहे हैं. इसे देखते हुए जयपुर पुलिस की ओर से आमजन से उनके मोबाइल पर आए हुए प्रलोभन भरे मैसेज, ईमेल पर इनाम जीतने का लालच देकर साइबर ठगों की ओर से भेजी गई मेल और लिंक पर रिएक्ट ना करने की अपील की गई है.