जयपुर. आर्म्स एक्ट में संशोधन होने के बाद से ही जयपुर पुलिस ने फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले बदमाशों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. आदर्श नगर थाना इलाके में फायरिंग करने वाले बदमाशों को आर्म्स एक्ट की नई धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है. आर्म्स एक्ट में संसद ने संशोधन करते हुए "संगठित अपराध" की एक धारा को जोड़ा है. जिसके अंतर्गत यदि बदमाशों का गिरोह किसी वारदात को अंजाम देने में हथियार का इस्तेमाल करता है, तो उन को संगठित अपराध की धारा के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यूनतम 10 साल और अधिकतम आजीवन कारावास की सजा दी जा सकती है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि, आर्म्स एक्ट में किए गए संशोधन के बाद राजधानी के आदर्श नगर थाना इलाके में फायरिंग करने वाले बदमाशों को आर्म्स एक्ट की नई "संगठित अपराध" धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है. जिसके तहत बदमाशों को न्यूनतम 10 साल और अधिकतम आजीवन कारावास तक की सजा भुगतनी पड़ सकती है. पहले बदमाश निचली अदालत से ही जमानत ले लिया करते थे, लेकिन अब बदमाशों को निचली अदालत से जमानत नहीं मिल पाएगी.