जयपुर.शहर में पुलिस मादक पदार्थों पर लगाम लगाने के लिए लगातार काम कर रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीआईयू टीम मादक पदार्थों पर लगाम लगाने के लिए एक के बाद एक कार्रवाई को अंजाम दे रही है. इसके साथ ही हुक्का बारों पर भी नकेल कसी जा रही है और मुखबिर तंत्र की ओर से प्राप्त हुई सूचना के आधार पर दबिश देकर रेस्टोरेंट और कैफे की आड़ में संचालित हुक्का बारों का पर्दाफाश किया जा रहा है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता का कहना है कि मादक पदार्थों पर लगाम लगाने के लिए मुखबिर तंत्र से प्राप्त इंटेलिजेंस के आधार पर अनेक टीमों का गठन कर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.