राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुखबिर तंत्र से मिले इनपुट के आधार पर मादक पदार्थों पर लगाम लगा रही जयपुर पुलिस

जयपुर में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए और तस्करों पर नकेल कसने के लिए जयपुर पुलिस मुखबिर तंत्र की ओर से दिए गए इनपुट पर काम कर रही है. साथ ही लगातार मादक पदार्थों पर लगाम लगा रही है.

जयपुर की खबर, मादक पदार्थों पर लगाम

By

Published : Oct 5, 2019, 10:39 PM IST

जयपुर.शहर में पुलिस मादक पदार्थों पर लगाम लगाने के लिए लगातार काम कर रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीआईयू टीम मादक पदार्थों पर लगाम लगाने के लिए एक के बाद एक कार्रवाई को अंजाम दे रही है. इसके साथ ही हुक्का बारों पर भी नकेल कसी जा रही है और मुखबिर तंत्र की ओर से प्राप्त हुई सूचना के आधार पर दबिश देकर रेस्टोरेंट और कैफे की आड़ में संचालित हुक्का बारों का पर्दाफाश किया जा रहा है.

मादक पदार्थों पर लगाम लगा रही जयपुर पुलिस

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता का कहना है कि मादक पदार्थों पर लगाम लगाने के लिए मुखबिर तंत्र से प्राप्त इंटेलिजेंस के आधार पर अनेक टीमों का गठन कर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

पढ़ें- भारत के हिस्से का पानी पाकिस्तान को नहीं देंगे, इसे रोकने के लिए चल रहा है काम: केंद्रीय मंत्री शेखावत

इसके साथ ही गुप्ता ने कहा कि मुखबिर तंत्र के जरिए मिले इनपुट के आधार पर ही 3 दिन पूर्व संजय सर्किल थाना पुलिस ने भी एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्करों के खिलाफ लगातार मिल रहे इनपुट को डेवलप करके पुलिस धरपकड़ अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details