राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए जयपुर पुलिस कर रही नाकाबंदी और पैदल गश्त - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने के लिए जयपुर पुलिस अलग-अलग चरणों में नाकाबंदी और पैदल गश्त कर रही है. इस दौरान पुलिसकर्मी ना केवल आमजन से रूबरू होकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं, बल्कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करने को लेकर भी आमजन को प्रेरित कर रहे हैं.

Jaipur Police Patrol, Jaipur Police Commissionerate
अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए जयपुर पुलिस कर रही नाकाबंदी और पैदल गश्त

By

Published : Dec 18, 2020, 4:06 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में बदमाशों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए और इसके साथ ही आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने के लिए अलग-अलग चरणों में नाकाबंदी और पैदल गश्त का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान पुलिसकर्मी ना केवल आमजन से रूबरू होकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं, बल्कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करने को लेकर भी आमजन को प्रेरित किया जा रहा है. वहीं जो लोग गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए पाए जा रहे हैं. उसके खिलाफ राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है.

आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए जयपुर पुलिस कर रही नाकाबंदी और पैदल गश्त

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि राजधानी जयपुर में 24 घंटे पुलिस की उपस्थिति बनाए रखने के लिए और आमजन को एक सुरक्षित माहौल प्रदान करने का प्रयास करने की दिशा में नई पहल की जा रही है. जिसके तहत दोपहर में राजधानी में 82 प्वॉइंट पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है. इस दौरान पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग का अभियान चला रही है और इसके साथ ही जिन लोगों ने मास्क नहीं लगा रखा है उनके खिलाफ राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई भी कर रही है.

पढ़ें-भरतपुर : बिना सूचना दिए दबिश देने आई थी दिल्ली पुलिस, जवाबी कार्रवाई में लगी युवक को गोली

इसके साथ ही शाम को प्रत्येक थाना क्षेत्र में थाना अधिकारी द्वारा हथियारबंद जवानों के साथ पैदल गश्त की जा रही है. इस दौरान रात्रि कर्फ्यू की पालना कराने के लिए दुकानदारों व आमजन से सहयोग मांगा जा रहा है और इसके साथ ही यदि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी है तो उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं रात को राजधानी के विभिन्न 90 प्वॉइंट पर नाकाबंदी की जा रही है. इस दौरान रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और अपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों पर नकेल कसी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details