जयपुर.राजधानी जयपुर में बदमाशों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए और इसके साथ ही आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने के लिए अलग-अलग चरणों में नाकाबंदी और पैदल गश्त का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान पुलिसकर्मी ना केवल आमजन से रूबरू होकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं, बल्कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करने को लेकर भी आमजन को प्रेरित किया जा रहा है. वहीं जो लोग गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए पाए जा रहे हैं. उसके खिलाफ राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि राजधानी जयपुर में 24 घंटे पुलिस की उपस्थिति बनाए रखने के लिए और आमजन को एक सुरक्षित माहौल प्रदान करने का प्रयास करने की दिशा में नई पहल की जा रही है. जिसके तहत दोपहर में राजधानी में 82 प्वॉइंट पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है. इस दौरान पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग का अभियान चला रही है और इसके साथ ही जिन लोगों ने मास्क नहीं लगा रखा है उनके खिलाफ राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई भी कर रही है.