जयपुर. शहर में अपराध के ग्राफ पर लगाम लगाने के लिए और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जयपुर पुलिस नाकाबंदी, पैदल गश्त और रात्रि नाकाबंदी का फॉर्मूला अपना रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों में प्रत्येक थाना स्तर पर इस फॉर्मूले को अपनाया जा रहा है.
पुलिस कमिश्नरेट से आला अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है. इस फॉर्मूले के तहत अपराधियों पर लगाम लगाने, आमजन की समस्या को जानने और तस्करी को रोकने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि राजधानी जयपुर में शाम 5 बजे से लेकर 7 बजे तक प्रत्येक थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की जा रही है. इस दौरान की जाने वाली नाकाबंदी में थानाधिकारी की मौजूदगी रहती है और साथ ही हथियारों से लैस जवान भी तैनात रहते हैं.