जयपुर.26/11 की 11वीं बरसी पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में कार्यरत सीआई प्रवीण कुमार ने वीर रस की कविता के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही कविता के माध्यम से अपने अन्य साथी पुलिसकर्मियों को इमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वाह करने का संदेश भी दिया.
सीआई प्रवीण कुमार हास्य कवि के रूप में भी जाने जाते हैं जो कि पीके मस्त के नाम से विख्यात हैं. मुंबई में 26 नवंबर 2011 को हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए पुलिस के आला अधिकारियों व जवानों को सीआई प्रवीण कुमार ने अपने अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की.
पढ़ें- जयपुर: CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स ने मनाया संविधान दिवस
सीआई प्रवीण कुमार ने वीर रस की इस कविता के माध्यम से 26/11 हमले में शहीद हुए आला अधिकारियों व जवानों को श्रद्धांजलि दी -
सारी परिस्थितियों को जो पल में भांपते हैं
अपराधी जिनके नाम से ही कांपते हैं
ऐसे सीनियर सब हमारे अशोक काम्टे हैं.