राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उप शासन सचिव को ठगी का शिकार बनाने वाले ठगों से पूछताछ जारी, सरगना की तलाश में जुटी पुलिस - सरगना की तलाश जारी

जयपुर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले पीडब्ल्यूडी विभाग के उप शासन सचिव के साथ ठगी के मामले में ठगों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. ठगी के इस प्रकरण में पुलिस गैंग के सरगना तक पहुंचने का पूरा प्रयास कर रही है.

cyber crime in jaipur,  jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  जयपुर में ठगी का मामला, गांधीनगर थाना पुलिस,  सरगना की तलाश जारी
ठगों से पूछताछ जारी

By

Published : May 6, 2020, 9:12 PM IST

जयपुर.राजधानी के गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले पीडब्ल्यूडी विभाग के उप शासन सचिव को 1 लाख रुपए की ठगी का शिकार बनाने वाले साइबर ठगों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. ठगी के इस प्रकरण में पुलिस गैंग के सरगना तक पहुंचने का पूरा प्रयास कर रही है.

सरगना की तलाश में जुटी पुलिस

आरोपियों से हुई पूछताछ में पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण सबूत लगे हैं, जिसके आधार पर पुलिस की अनेक टीम यूपी में दबिश देने के लिए भेजी गई है. वहीं गिरफ्त में आए आरोपियों से गैंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

पढ़ेंःस्पेशल: राजस्थान के सबसे बड़े मंदिर श्रीनाथजी जी के भंडार पर 'लॉक', 8 करोड़ से ज्यादा की आय प्रभावित

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के उप शासन सचिव ब्रज गुप्ता को साइबर ठगों ने उनका परिचित जगत सिंह मीणा बनकर फोन किया और इमरजेंसी में रुपए जमा कराने की बात कहते हुए एक लिंक भेज कर ई-वॉलेट में रुपए ट्रांसफर करने को कहा. जैसे ही ब्रज गुप्ता ने ठगों द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक किया वैसे ही उनके खाते से 1 लाख रुपए ट्रांसफर हो गए.

जिसकी शिकायत ब्रज गुप्ता द्वारा जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को की गई और इसके साथ ही साइबर थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया. प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अर्चना प्रजापत और मजलिस खान को गिरफ्तार कर लिया. ठगी गई राशि में से 30 हजार रुपए गिरफ्त में आए आरोपियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. हालांकि गैंग का सरगना अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है जिसकी तलाश में पुलिस की टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details