जयपुर. राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से रात्रि कर्फ्यू की पालना करवाई जा रही है. रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू किया गया है. इस दौरान बिना वजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. पुलिस की ओर से रात्रि कर्फ्यू की पालना के लिए लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने रिजर्व पुलिस लाइन से रात्रिकालीन कर्फ्यू की पालना की जागरूकता के लिये वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.
राहुल प्रकाश ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस, जिला प्रशासन और नगर निगम कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि कहीं भी कमी ना रह जाए. इस समय 120 टीमें बनाकर चालान की कार्रवाई की जा रही है. कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नहीं रहे. रात्रिकालीन कर्फ्यू की पालना गम्भीरता से करवाई जा रही है. इसके लिये 120 नाके दिन में और 90 नाके रात को लगाए गए हैं.