राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस ने ट्रैक्टर के सहारे पहुंचाई लोगों तक मदद

जयपुर में तेज बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया. जिसके बाद पुलिस ने लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर को अपना साधन बनाया और बस्तियों में राहत पहुंचाई. शहर में तेज बारिश के बाद इतना पानी भर गया था कि छोटे वाहन पानी में डूब गए. ट्रैक्टर पर बैठ कर पुलिस द्वारा मदद करने का ये आइडिया लोगों को खासा पसंद आ रहा है.

jaipur police helped people,  jaipur police,  jaipur police helped people with tractor
जयपुर पुलिस ने ट्रैक्टर के सहारे पहुंचाई लोगों तक मदद

By

Published : Aug 15, 2020, 4:53 AM IST

जयपुर.तेज बारिश के बाद जहां शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. जिसके बाद सैंकड़ों लोगों की शिकायतें कंट्रोल रूम में आने लगी. जगह-जगह से पानी भरने और मकान धराशाही होने की सूचना आ रही थी. लोग मदद के लिए भी पुलिस स्टेशन और कंट्रोल रूम में फोन कर रहे थे. लेकिन तेज बारिश से सरकारी दफ्तर भी अछूते नहीं रहे और उनमें भी पानी भर गया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर की मदद से टीमें बनाकर प्रभावित इलाकों में भेजी और लोगों की मदद की.

तेज बारिश के बाद निचले इलाकों में भर गया है पानी

जलमहल इलाके में कई कच्ची बस्तियों में पानी भर गया. पुलिस के पास मदद के लिए फोन आने लगे लेकिन पानी इतना भर गया था कि वाहन चल ही नहीं पा रहे थे. जिसके बाद ऐसे में ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ ने अनोखी पहल करते हुए ट्रैक्टर को अपना साधन बनाया. खुद थानाधिकारी ने ट्रैक्टर चलाया और अपने थाना स्टाफ को ट्रैक्टर पर बैठाकर लोगों की मदद के लिए सड़कों पर निकल पड़े. थानाधिकारी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जलमहल के आसपास इलाकों का जायजा लेने पहुंचे और पीड़ित लोगों तक मदद पहुंचाई.

पढ़ें:जयपुर: तेज बारिश में 6 लोगों की मौत, मकान हुए ध्वस्त, कार आई पानी में तैरती नजर

इसी तरह थाना अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमें ट्रैक्टर को अपना साधन बनाकर इलाकों में लोगों की मदद के लिए निकली. पुलिस जवानों ने ट्रैक्टर पर बैठकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया. तो वहीं बारिश में फंसे लोगों को सहायता पहुंचाई. पुलिस के इस अनोखे साधन को देखकर लोगों में भी चर्चा का विषय बन गया.

रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय हुआ जलमग्न

राजधानी जयपुर में जहां सड़कों पर पानी ही पानी नजर आया तो वही सरकारी कार्यालयो में भी पानी भर गया. जयपुर रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय भी जलमग्न हो गया. रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय में चारों तरफ पानी भर गया कार्यालय के अंदर तक भी पानी घुस गया. कार्यालय के बाहर की दीवारें भी पानी में डूब गई।

ABOUT THE AUTHOR

...view details