जयपुर.तेज बारिश के बाद जहां शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. जिसके बाद सैंकड़ों लोगों की शिकायतें कंट्रोल रूम में आने लगी. जगह-जगह से पानी भरने और मकान धराशाही होने की सूचना आ रही थी. लोग मदद के लिए भी पुलिस स्टेशन और कंट्रोल रूम में फोन कर रहे थे. लेकिन तेज बारिश से सरकारी दफ्तर भी अछूते नहीं रहे और उनमें भी पानी भर गया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर की मदद से टीमें बनाकर प्रभावित इलाकों में भेजी और लोगों की मदद की.
जलमहल इलाके में कई कच्ची बस्तियों में पानी भर गया. पुलिस के पास मदद के लिए फोन आने लगे लेकिन पानी इतना भर गया था कि वाहन चल ही नहीं पा रहे थे. जिसके बाद ऐसे में ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ ने अनोखी पहल करते हुए ट्रैक्टर को अपना साधन बनाया. खुद थानाधिकारी ने ट्रैक्टर चलाया और अपने थाना स्टाफ को ट्रैक्टर पर बैठाकर लोगों की मदद के लिए सड़कों पर निकल पड़े. थानाधिकारी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जलमहल के आसपास इलाकों का जायजा लेने पहुंचे और पीड़ित लोगों तक मदद पहुंचाई.
पढ़ें:जयपुर: तेज बारिश में 6 लोगों की मौत, मकान हुए ध्वस्त, कार आई पानी में तैरती नजर