राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस की लॉकडाउन में सख्ती, प्रत्येक थाना इलाके में 7 जगहों पर हो रही है नाकाबंदी - jaipur police action in lockdown

जयपुर पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है. कंट्रोल रूम, अभय कमांड सेंटर से शहर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. प्रत्येक थाना स्तर पर सात अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है और बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के वाहन सीज कर उनके चालान काटे जा रहे हैं.

jaipur police,  lockdown in rajasthan
जयपुर पुलिस की लॉकडाउन में सख्ती

By

Published : May 13, 2021, 7:43 PM IST

जयपुर.राजस्थान में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने 10 मई से लॉकडाउन लागू कर दिया है. जिसकी सख्ती से पालना कराने के लिए जयपुर पुलिस प्रत्येक थाना स्तर पर सात अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी कर रही है. इसके साथ ही बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के वाहन सीज कर उनके खिलाफ चालान काटे जा रहे हैं. जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम अभय कमांड सेंटर से भी शहर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है.

पढे़ं: जयपुर में वैक्सीनेशन बंद, चिकित्सा मंत्री ने कहा- केंद्र से 4.50 करोड़ डोज मांगी लेकिन मिली सिर्फ 1.50 करोड़

इसके साथ ही लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिसकर्मियों के साथ ही होमगार्ड के जवान भी राजधानी जयपुर में अलग-अलग स्थानों पर तैनात किए गए हैं. होमगार्ड के जवानों के साथ ही पुलिस मित्र सदस्य भी लॉकडाउन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराने के लिए प्रत्येक थाना स्तर पर थाना पुलिस और होमगार्ड के जवानों द्वारा पांच अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है.

जयपुर पुलिस की लॉकडाउन में सख्ती

जयपुर ट्रैफिक पुलिस भी प्रत्येक थाना स्तर पर दो अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी कर रही है. इस प्रकार से प्रत्येक थाना स्तर पर सात अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी कर कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और उनके वाहन सीज किए जा रहे हैं. किराने की दुकान से सामान लेने के लिए वाहनों पर निकलने वाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस सख्त एक्शन ले रही है और उनके वाहन सीज कर रही है.

जयपुर पुलिस ने आमजन से अपील भी की है कि यदि वह किराने का सामान लेने के लिए घर से निकल रहे हैं तो वह कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर की पालना करें और साथ ही पैदल जाकर नजदीकी दुकान से सामान खरीदें. सामान लाने के लिए अपने वाहनों का प्रयोग ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details