जयपुर.कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए नगर निगम सभी सुरक्षा उपाय अपना रहा है. राजधानी के कोने-कोने को सैनिटाइज करने में जुटे निगम प्रशासन ने मंगलवार को लाल कोठी सब्जी मंडी और पुलिस मुख्यालय को सैनिटाइज किया.
निगम के फायर ब्रिगेड वाहनों से यहां सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया. इस संबंध में निगम आयुक्त ने बताया कि पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से शहर की सुरक्षा में तैनात है. ऐसे में उनका मुख्यालय भी सुरक्षित रहे और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा रहे, इसके लिए पुलिस मुख्यालय को सैनिटाइज करने का काम किया है.
पढ़ेंःबीजेपी सांसद ने ऐसा क्या कह दिया कि लोग ट्रोल करने लगे...
वहीं मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू होने के चलते अब निगम परिसर में आगंतुक भी पहुंचने लगे हैं. ऐसे में निगम मुख्यालय के एंट्री गेट पर थर्मल गन से आगंतुक ही नहीं अधिकारियों-कर्मचारियों का भी तापमान जांचा जा रहा है और तापमान सामान्य आने पर ही उनको प्रवेश दिया जा रहा है.