राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने जब्त की 1031 किलो अफीम डोडा पोस्त

पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने शनिवार को किशनगढ़-अजमेर हाईवे पर 2 ट्रकों में भरी हुई 1031 किलो अफीम डोडा पोस्त जब्त किया है. मामले में पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है, साथ ही 2 बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है.

CID Crime Branch, Rajasthan Police News
1031 किलो अफीम डोडा पोस्त जब्त

By

Published : Jun 7, 2020, 1:54 AM IST

जयपुर. अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच लगातार कार्रवाई को अंजाम देने में लगी हुई है. शनिवार को पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने किशनगढ़-अजमेर हाईवे पर 2 ट्रकों में भरी हुई 1031 किलो अफीम डोडा पोस्ट जब्त करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस पूरे प्रकरण में 2 बाल अपचारियों को भी पुलिस की ओर से निरुद्ध किया गया है.

1031 किलो अफीम डोडा पोस्त जब्त

बता दें कि पूछताछ में आरोपियों ने मादक पदार्थ को मध्यप्रदेश से तस्करी कर राजस्थान और हरियाणा के विभिन्न जिलों में सप्लाई करने की बात कबूली है. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि बेंगलुरु से 2 ट्रक सुपारी लेकर रवाना हुए हैं, जिनमें मध्य प्रदेश से मादक पदार्थों की खेप भरी गई है. इसपर पुलिस मुख्यालय की टीम ने राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर पहुंच कर 2 ट्रकों का पीछा करना शुरू किया.

पढ़ें-Corona के बीच राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए #SafaWithTwitter कैंपेन को मिल रहा भाजपा नेताओं का भी साथ

जानकारी के अनुसार किशनगढ़ के पास दोनों ट्रकों को रुकवाया गया, जिसमें से एक ट्रक दिल्ली नंबर का तो वहीं दूसरा ट्रक हरियाणा नंबर का था. दोनों ट्रकों में कुल 1031 किलो अफीम डोडा पोस्ट भरी हुई थी, जिस पर ट्रक चालक रहीम खान और शौकीन खान को गिरफ्तार किया गया और साथ ही दो बालक अपचारियों को निरुद्ध किया गया.

1031 किलो अफीम डोडा पोस्त

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने मध्यप्रदेश से मादक पदार्थ तस्करी कर राजस्थान और हरियाणा के विभिन्न जिलों में सप्लाई करने की बात कबूली है. फिलहाल गिरफ्त में आए दोनों तस्करों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, जिसमें अनेक प्रकरणों का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details