राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : वाहन चोर गिरोह का शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे, आधा दर्जन वारदातें कबूली

जयपुर पुलिस को वाहन चोर गिरोह के एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जालूपुरा थाना क्षेत्र निवासी युवक की महंगी बाइक चुराई थी. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को धौलपुर से धर दबोचा है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

vehicle thief arrested, vehicle theft in Jaipur
वाहन चोर गिरोह का शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Oct 12, 2020, 8:58 PM IST

जयपुर. राजधानी में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अवधेश कुमार है, जो कि धौलपुर का रहने वाला है.

वाहन चोर गिरोह का शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

दरअसल जयपुर शहर में इन दिनों वाहन चोरों के निशाने पर पावर बाइक और बुलेट हैं. यही वजह है कि लगातार इससे जुड़ी वाहन चोरी वारदातें भी बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में जालूपुरा थाना क्षेत्र में रतन नाम के एक युवक की महंगी पावर बाइक चोरी हो गई. हालांकि बाइक चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अवधेश कुमार को धौलपुर से दबोचा और फिर जयपुर लेकर आई.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ः पुलिस के हत्थे चढ़े नशा तस्कर...97 किलो डोडा-चूरा जब्त

वहीं पुलिस ने शातिर से चुराई गई पावर बाइक को भी बरामद कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शातिर आरोपी अवधेश कुमार अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. वहीं पूछताछ में आरोपी ने करीब आधा दर्जन से ज्यादा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. हालांकि पुलिस गैंग से जुड़े अन्य शातिरों की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details