राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः 'ऑपरेशन एस्कॉर्ट' के तहत पिछले 15 दिन में 25 खनन माफिया हुए गिरफ्तार, कई वाहन भी जब्त - जयपुर पुलिस का ऑपरेशन एस्कॉर्ट

जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस ने अवैध खनन को रोकने और खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए 'ऑपरेशन एस्कॉर्ट' चलाया रखा है. इसके तहत पुलिस पिछले 15 दिनों में 25 खनन माफियाओं को गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही बजरी के अवैध परिवहन में लिप्त 10 ट्रैक्टर, 3 डंपर, 4 बाइक और 1 बोलेरो गाड़ी को जब्त किया गया है.

jaipur news, rajasthan news
जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन एस्कॉर्ट के तहत 25 खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया है

By

Published : Oct 10, 2020, 3:44 PM IST

जयपुर. जिला ग्रामीण पुलिस ने अवैध खनन को रोकने और खनन माफियाओं को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान 'ऑपरेशन एस्कॉर्ट' चलाया रखा है. ऑपरेशन एस्कॉर्ट के तहत जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस खनन विभाग के साथ मिलकर ना केवल खनन माफियाओं पर नकेल कसने का काम कर रही है बल्कि, खनन माफियाओं से लाखों रुपए का जुर्माना भी वसूला रही है. साथ ही अवैध खनन और अवैध परिवहन में लगे हुए वाहनों और मशीनों को भी सीज किया जा रहा है. ऑपरेशन एस्कॉर्ट के लिए प्रत्येक थाने को अतिरिक्त फोर्स मुहैया करवाई गई है.

जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन एस्कॉर्ट के तहत 25 खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया है

जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि, ऑपरेशन एस्कॉर्ट के तहत पिछले 15 दिनों में 25 खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही अवैध रूप से खनन में काम करती एक जेसीबी और बजरी के अवैध परिवहन में लिप्त 10 ट्रैक्टर, 3 डंपर, 4 बाइक और 1 बोलेरो गाड़ी को जब्त किया गया है. इसके अलावा खनन विभाग की टीम के साथ मिलकर खनन माफियाओं से अब तक 25 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला जा चुका है.

ये भी पढ़ेंःExclusive:आमजन के जीवन में भ्रष्टाचार को लेकर जो तकलीफ है, उसे कम करने का प्रयास करेंगे- बीएल सोनी

बता दें कि, बजरी के अवैध परिवहन में लगे हुए वाहनों को खनन माफियाओं द्वारा एस्कॉर्ट किया जाता है. जिसके चलते पुलिस ने अपने इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन एस्कॉर्ट रखा है. फिलहाल, पुलिस ऑपरेशन एस्कॉर्ट के तहत गिरफ्तार किए गए खनन माफियाओं से लगातार पूछताछ कर अवैध खनन और परिवहन के पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details