राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑपरेशन मिलाप: जयपुर पुलिस ने लापता दो मासूमों को महज डेढ़ घंटे में ढूंढ परिजनों को सौंपा

राजस्थान पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे ऑपरेशन मिलाप के तहत पुलिस मां-बाप से बिछड़े बच्चों को मिला रही है. इसी क्रम में एक बार फिर जयपुर पुलिस ने दो मासूमों को महज डेढ़ घंटे में ढूंढ उन्हें घर पहुंचाया है.

ऑपरेशन मिलाप, Jaipur news
जयपुर पुलिस ने लापता बच्चों को ढूंढा

By

Published : Feb 11, 2021, 9:55 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर पूरे प्रदेश में राजस्थान पुलिस की ओर से ऑपरेशन मिलाप चलाया जा रहा है. जिसके तहत लापता बच्चों को ढूंढकर उनके मां बाप तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. ऑपरेशन मिलाप के तहत राजधानी की करधनी थाना पुलिस ने बुधवार देर शाम को घर के बाहर खेलते हुए रास्ता भूल जाने से लापता हुए दो मासूम बच्चों को डेढ़ घंटे में सकुशल तलाश कर परिजनों को सौंपा है.

बता दें कि बुधवार शाम को 5 साल की एक बच्ची घर के बाहर खेलते वक्त रास्ता भूल जाने के चलते काफी दूर चली गई, जब तलाशने के बावजूद भी परिजनों को बच्ची नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर बच्ची के लापता होने की सूचना दी. सूचना के बाद बच्ची को तलाशने के लिए 60 पुलिसकर्मियों की टीम जुट गई. जिन्होंने 14 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और इसके साथ ही 100 से भी अधिक लोगों से बच्ची के बारे में पूछताछ की. इस दौरान बच्ची अपने घर से 4 किलोमीटर दूर सड़क किनारे चलती हुई मिल गई. इसी प्रकार से 6 साल का एक बच्चा खेलते-खेलते घर से दूर निकल गया. जिस के लापता होने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें.वृद्धा की कंठी लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार

सूचना पर पुलिस ने बच्चे को घर से 1 किलोमीटर की दूरी से सकुशल बरामद कर लिया. इसी प्रकार के पूरे प्रदेश भर में चलाए जा रहे ऑपरेशन मिलाप के तहत अब तक पुलिस की ओर से 133 लापता बच्चों को तलाश कर उनके परिजनों को सुपुर्द करने का काम किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details