जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम इन दिनों मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के लिए लोकल इंटेलिजेंस और मुखबिर तंत्र से इनपुट जुटाने में लगी हुई है. त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले लोगों के खिलाफ खाद्य विभाग और चिकित्सा विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करने के लिए जयपुर पुलिस की ओर से होमवर्क किया जा रहा है. ऐसे लोग जो पहले मिलावटखोरी के प्रकरण में पकड़े जा चुके हैं, उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जयपुर पुलिस की ओर से भी कारवाई करने के लिए योजना बनाई जा रही है. इसके लिए कमिश्नरेट स्पेशल टीम और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को ऐसे लोगों का डाटा बेस बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो खाद्य पदार्थों में बड़े पैमाने पर मिलावट करने का काम करते हैं या फिर नकली सामान बनाकर बाजार में सप्लाई किया करते हैं.