राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Police Big Action : मुंबई से किडनैप हुए बालक को पुलिस ने कराया मुक्त, अपहरणकर्ता गिरफ्तार - Jaipur police action in kidnapping case

राजधानी की शिप्रापथ थाना पुलिस ने मुंबई से अपह्रत बालक को अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त (Police freed kidnapped child in Jaipur) कराया है. साथ ही अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर (Jaipur Police Big Action) लिया है. पुलिस ने बालक को चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द कर दिया है.

kidnapper arrested by Jaipur Police
kidnapper arrested by Jaipur Police

By

Published : Feb 19, 2022, 5:40 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 7:37 PM IST

जयपुर.राजधानी की शिप्रा पथ थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई (Jaipur Police Big Action) को अंजाम देते हुए मुंबई से अपहृत 12 वर्षीय बालक को अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त (Police freed kidnapped child in Jaipur) करवाया और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार एक स्थानीय व्यक्ति ने देर रात 1 बजे शिप्रा पथ थाना अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ को फोन कर मानसरोवर सेक्टर 7 में एक निर्माणाधीन मकान से एक बच्चे के रोने और चिल्लाने की आवाज आने की जानकारी दी. इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर 12 वर्षीय बालक को रेस्क्यू किया और साथ ही एक अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस जिस वक्त मौके पर पहुंची उस वक्त आरोपी बालक को कंबल से ढक कर दबोच रखा था. पुलिस को देख उसने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.

यह भी पढ़ें- Rahul Makhija Kidnap case : उदयपुर पुलिस को राहुल मखीजा किडनैप केस में मिली बड़ी सफलता..पीड़ित को किडनैपर्स से छुड़ाया, मुख्य सरगना सहित 5 गिरफ्तार

आरोपी डेढ़ माह से कर रहा बालक के साथ हैवानियतः पुलिस ने जब बालक से बातचीत की तो उसने बताया कि आरोपी कैलाश चंद उसे 7 जनवरी को मुंबई के अंधेरी वेस्ट के वरसोवा थाना इलाके से किडनैप किया और जयपुर ले आया. उसके बाद आरोपी ने बालक को निर्माणाधीन मकान में बंधक बनाकर रखा और पिछले डेढ़ महीने से लगातार हैवानियत करता रहा. पुलिस ने आरोपी कैलाश चंद को गिरफ्तार कर शनिवार दोपहर न्यायालय विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो एक्ट जयपुर महानगर में पेश किया. जहां से उसे जेल भेजने के आदेश जारी किए गए.

यह भी पढ़ें- धौलपुर: UP से किया गया था किडनैप, पार्वती नदी के जंगलों में मारी गोली... हालत नाजुक होने पर आगरा किया गया रेफर

पुलिस ने मुक्त करवाए बालक को चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया है, जिसे शेल्टर हाउस में रखा गया है. बालक के अपहरण को लेकर मुंबई के वरसोवा थाने में प्रकरण दर्ज है, जिसके चलते जयपुर पुलिस ने इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को दी है. वहीं बालक को अपने साथ ले जाने के लिए मुंबई पुलिस की टीम जयपुर के लिए रवाना हुई है. आरोपी कैलाश चंद का पूर्व में भी क्राइम रिकॉर्ड पाया गया है, उसके खिलाफ भीलवाड़ा में भी दो अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. एक स्थानीय व्यक्ति की सजगता के चलते पुलिस ने समय रहते बालक को आरोपी के चंगुल से मुक्त करवा लिया.

Last Updated : Feb 19, 2022, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details