जयपुर. राजधानी जयपुर में लोगों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली पुलिस का अब दम फूलने लगा है. कहते हैं खाकी के लिए फिटनेस बेहद जरूरी है. अपराधी को पकड़ना हो या फिर कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी, पुलिसकर्मी अगर फिट हैं तो अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे पाएगा. ऐसे में पुलिस कमिश्नरेट ने पुलिसकर्मियों को फिट रखने के लिए हैल्थ कार्ड (Health card for Jaipur Police) तैयार कर उनकी सेहत सुधारने की कवायद तेज कर दी है. चांदपोल पुलिस लाइन में 'फिट इंडिया फिट पुलिस' अभियान (Jaipur Police Fit India Fit Police health campaign) के तहत हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया.
हार्ड ड्यूटी और स्वास्थ्य के प्रति अनदेखी का असर अब पुलिसकर्मियों की सेहत पर देखा जा रहा है. दिन-रात ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पुलिसकर्मी न तो अपने खानपान पर ध्यान दे पाते हैं और न ही स्वास्थ्य पर. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की बिगड़ी फिटनेस को सुधारने के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने निजी संस्थाओं के सहयोग से चांदपोल स्थित शहर रिजर्व पुलिस लाइन में 'फिट इंडिया फिट पुलिस' अभियान को आगे बढ़ाया है.