जयपुर.कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस प्रशासन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाने के लिए लगातार सख्ती बरत रहा है. इसके साथ ही गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 24 घंटे में 1332 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 41 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूल किया है.
पुलिस का नजर खासकर उन लोगों पर ज्यादा है, जो सार्वजनिक स्थानों पर थूकते हैं. जयपुर पुलिस ने कोरोनाकाल के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले करीब 13224 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 26 लाख 44 हजार 800 रुपए जुर्माना भी वसूल किया है.
पढ़ें:लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने काटे 24 हजार लोगों के चालान, 37 लाख का राजस्व वसूला
कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन ठीक से हो इसके लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा पूरे क्षेत्र में दिन-रात 378 स्थानों पर नाकाबंदी की हुई है. जिन पर हर एक वाहन को चेक किया जा रहा है. जगह-जगह थूकना, सार्वजनिक दूरी ना बनाना, मास्क नहीं पहनना, और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. साथ ही कोई ढ़िलाई ना करते हुए धड़ाधड़ चलान काट रही है. ताकि लोग ऐसी गलती दोबारा ना करें.
जयपुर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर न्यूनतम 6 फीट की सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने पर 24 घंटे में 1265 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 लाख 26 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. वहीं यातायात नियमों के उल्लंघन पर 24 घंटों में 16 वाहनों के भी चालान काटे गए हैं.
पढ़ें:जयपुर पुलिस ने 2 महीने में 1.70 लाख लोगों के काटे चालान
कोरोना काल में पुलिस प्रशासन के द्वारा काटे गए अब तक के चलानों की बात करें तो जयपुर पुलिस ने फेस मास्क नहीं लगाने पर 55062 लोगों से 1 करोड़ 70 लाख 74 हजार 900 रुपये, फेस मास्क नहीं लगाने पर 55062 लोगों से 1 करोड़ 70 लाख 74 हजार 900 रुपये, फेस मास्क नहीं पहनने पर 2856 दुकानदारों से 14 लाख 28 हजार रुपए, पान गुटखा या तंबाकू विक्रय करने पर 26 लोगों से 21500 रुपये, सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने पर 3,34,302 लोगों से 3 करोड़ 34 लाख 30 हजार 900 रुपए का जुर्माना वसूल किया है.