जयपुर.राजधानी जयपुर में वाहन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही. एक के बाद एक वाहन चोरी और मोबाइल स्नेचिंग की वारदातें सामने आ रही है. राजधानी जयपुर में पुलिस ने वाहन चोरी और मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की 4 मोटरसाइकिल और 9 महंगे स्नेचिंग मोबाइल भी बरामद किए हैं. जब्त किए गए मोबाइलों की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है.
पढ़ें:अलवर: सिंथेटिक दूध बनाने के कारोबार का पर्दाफाश, पुलिस ने ट्रक चालक समेत दो को किया गिरफ्तार
आरोपी मुहाना मंडी के आसपास राह चलते लोगों से मोबाइल स्नैचिंग की वारदाते करते थे. अंधेरे में खड़ी बाइक को मास्टर चाबी के जरिए निशाना बनाते थे. गिरोह का सरगना बिहार निवासी मिराज खान है. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान करीब दो दर्जन से ज्यादा वारदातें करना कबूल किया है. आरोपी नशे के आदी है. नशा करने के लिए इंजेक्शन का भी उपयोग करते हैं. पुलिस ने वाहन चोरी और मोबाइल स्नेचिंग के मामले में आरोपी मिराज खान, अजय सोनी, जोगेंद्र सिंह, रामरतन उर्फ बलराम, शादाब कुरैशी और सोनू हरिजन को गिरफ्तार किया है. डीसीपी साउथ मनोज चौधरी के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, शहर में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए और वाहन चोरी और मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा करने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया.