राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कपड़ा चोर गिरोह का पर्दाफाश, 2 शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे - कपड़ा चोर गिरोह न्यूज

फैशन कम्पनी के गोदाम में लाखों की चोरी का पर्दाफाश सांगानेर पुलिस ने किया है. जिसके चलते पुलिस ने इस गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है.

cloth thief gang news, जयपुर न्यूज
जयपुर पुलिस ने कपड़ा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया

By

Published : Dec 10, 2019, 5:50 AM IST

जयपुर.राजधानी में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. लेकिन सांगानेर सदर थाना ने पुलिस एक कपड़ा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया. जिसके चलते पुलिस ने इस गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है.

जयपुर पुलिस ने कपड़ा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी कान्हाराम सांभरिया और कालूराम सांभरिया हैं. दोनों शातिर चोर जमवारामगढ़ जयपुर ग्रामीण के रहने वाले हैं. जिन्होंने सांगानेर थाना इलाके में स्थित सीतापुरा इंडस्ट्रियल क्षेत्र में न्यूवा फैशन कंपनी में चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपए का कपड़ा चुराया था. इस संबंध में कंपनी के मालिक अचल जैन ने 28 अक्टूबर को मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्धों पर निगरानी रखते हुए आरोपियों को धर दबोचा है.

पढ़ें- जयपुरः शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल सांगानेर पुलिस दोनों शातिर चोरों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों से सीतापुरा इंडस्ट्रियल क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि अन्य कई चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावनाएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details