जयपुर.राजधानी में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. लेकिन सांगानेर सदर थाना ने पुलिस एक कपड़ा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया. जिसके चलते पुलिस ने इस गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी कान्हाराम सांभरिया और कालूराम सांभरिया हैं. दोनों शातिर चोर जमवारामगढ़ जयपुर ग्रामीण के रहने वाले हैं. जिन्होंने सांगानेर थाना इलाके में स्थित सीतापुरा इंडस्ट्रियल क्षेत्र में न्यूवा फैशन कंपनी में चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपए का कपड़ा चुराया था. इस संबंध में कंपनी के मालिक अचल जैन ने 28 अक्टूबर को मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्धों पर निगरानी रखते हुए आरोपियों को धर दबोचा है.