राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: कोतवाली पुलिस ने समाज सेवकों के सहयोग से स्वास्थ्य केंद्रों पर वितरित किए मास्क और सैनिटाइजर - कोरोना वायरस लेटेस्ट न्यूज

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने और सैनिटाइजर व मास्क का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. जयपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने समाजसेवियों के सहयोग से स्वास्थ्य केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए.

Jaipur police distributed masks, जयपुर न्यूज
पुलिस ने स्वास्थ्य केंद्रों पर मास्क और सेनिटाइजर बांटे

By

Published : Mar 29, 2020, 9:08 PM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. साथ ही सरकार और प्रशासन की ओर से अपील की जा रही है कि सभी अपने घरों में रहें. केवल अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग रखने और सैनिटाइजर व मास्क का उपयोग करने के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

पुलिस ने स्वास्थ्य केंद्रों पर मास्क और सेनिटाइजर बांटे

प्रदेश में लगातार सामाजिक संस्थाओं और समाज सेवकों की ओर से लोगों को निशुल्क मास्क और सैनिटाइजर वितरित कर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. राजधानी जयपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने समाज सेवकों के सहयोग से स्वास्थ्य केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए.

कोतवाली थाना इलाके के बगरू वालों के रास्ते में स्वास्थ्य केंद्र पर मास्क और सैनिटाइजर की कमी बताई जा रही थी. जिसको देखते हुए कोतवाली थाना एसएचओ यशवंत सिंह ने पहल करते हुए समाज सेवियों के सहयोग से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर सभी स्टाफ कर्मियों को निशुल्क मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए. इस कार्य में समाजसेवी नवल अग्रवाल ने सहयोग किया और सभी से अपील करते हुए कहा कि किसी को भी मास्क और सैनिटाइजर की आवश्यकता हो तो हमें बताएं. जरूरतमंद लोगों को मास्क और सैनिटाइजर निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे.

पढ़ें-डूंगरपुर: पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने लिए उनके स्वास्थ्य की हो रही जांच

बता दें कि देश में लॉकडाउन होने के बाद से ही नवल अग्रवाल राजधानी जयपुर के विभिन्न इलाकों में जाकर मास्क और सैनिटाइजर वितरण का कार्य कर रहे हैं. साथ ही पुलिस थानों और सरकारी कार्यालयों में भी मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाने का काम कर रहे हैं. कोतवाली थाना एसएचओ यशवंत सिंह ने सभी आमजन से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों में रहें, केवल अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें. घर में रहकर कोरोना वायरस की जंग जीती जा सकेगी.

उन्होंने कहा कि देश को बचाना है और लोगों को सुरक्षित रखना है. ऐसे में इस जंग में जिससे जो सहभागिता बने उसे करनी चाहिए. स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने पुलिस और समाजसेवी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस तरह कोरोना की जंग में सहयोग कर एक जनसेवा का कार्य किया जा रहा है. ऐसे में सभी देशवासियों को जागरूकता मिलेगी और कोरोना की जंग जीतने में सफलता मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details