जयपुर.पुलिस की ओर से लॉकडाउन के पिछले 2 माह के समय में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है जो लगातार जारी है. राज्य सरकार की ओर से हाल ही में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है. जिसके तहत सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक लोगों की गतिविधियां अनुमत है. उसके बाद दोपहर 12 बजे से लेकर अगली सुबह 6 बजे तक जयपुर पुलिस की ओर से पूरे शहर में 100 से भी अधिक अलग-अलग पॉइंट पर नाकाबंदी की जाती है.
जयपुर पुलिस ने 2 महीने में 1.70 लाख लोगों के काटे चालान - जयपुर कोरोना प्रोटोकॉल
राज्य सरकार की ओर से हाल ही में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है. जिसके तहत सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक लोगों की गतिविधियां अनुमत है. कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करवाते हुए जयपुर पुलिस द्वारा पिछले 2 माह में 1.70 लाख लोगों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की गई है.
इसके साथ ही जो भी व्यक्ति कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करता हुआ पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है. इसके लिए पुलिस कमिश्नरेट से आला अधिकारियों द्वारा चारों जिलों के डीसीपी को विशेष निर्देश दिए गए हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करवाते हुए जयपुर पुलिस द्वारा पिछले 2 माह में 1.70 लाख लोगों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की गई है.
पढ़ेंःमुख्यमंत्री गहलोत ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, मॉडिफाइड लॉकडाउन सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा
इसके साथ ही पुलिस की ओर से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 10 हजार से अधिक वाहन सीज किए गए हैं. वहीं राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत प्रीवेंटिव एक्शन में 350 लोगों को गिरफ्तार कर 325 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही जयपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. करवाई के साथ ही जयपुर पुलिस लगातार आमजन से अपील कर रही है कि वह कोविड प्रोटोकॉल की पालना करें. इसके साथ ही यदि कोई व्यक्ति उन्हें प्रोटोकॉल की अवहेलना करता हुआ दिखाई देता है तो उसे ऐसा करने से टोकें. साथ ही पुलिस प्रशासन का तमाम व्यवस्थाएं बनाए रखने में पूरा सहयोग करें.