जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा राजधानी जयपुर सहित आठ जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए गए थे. ऐसे में नाइट कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. राजधानी के तमाम बाजार और सार्वजनिक स्थल जहां लोगों की चहल-पहल ज्यादा रहती है, वहां पर मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के विरुद्ध भी जयपुर पुलिस चालान काटने की कार्रवाई को अंजाम दे रहा है.
जयपुर पुलिस द्वारा राजस्थान एपिडेमिक एक्ट की अवहेलना करने वाले और नाइट कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले लोगों के विरुद्ध पिछले 24 घंटे में 437 कार्रवाई को अंजाम देते हुए उनसे तकरीबन 58 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया. वहीं फेस मास्क नहीं पहनने पर 114 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे 22,800 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. फेस मास्क लगाए बिना ग्राहकों को सामान बेचने वाले 7 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे 3500 रुपए का जुर्माना वसूला गया है.