जयपुर.मादक पदार्थों की सप्लाई के विरुद्ध जयपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. राजधानी जयपुर को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए जयपुर पुलिस द्वारा 1 वर्ष पूर्व शुरू किए गए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक जयपुर पुलिस की ओर से एनडीपीएस एक्ट के तहत 401 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं. इसके साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों और सप्लायर्स को भी बड़ी संख्या में गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद भी तस्करी के मामले थम नहीं रहे हैं.
ऑपरेशन क्लीन स्वीप को सफल बनाने के लिए कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है. एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पिछले 1 वर्ष में एनडीपीएस एक्ट के 401 प्रकरण दर्ज करने के साथ ही 500 से अधिक तस्करों और सप्लायर्स को गिरफ्तार किया गया है.