जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट की ईस्ट जिले की स्पेशल टीम कैफे की आड़ में अवैध रूप से संचालित हुक्का बारों के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगी हुई है. पुलिस ने गौरव टावर स्थित इंफिनिटी टी-बार पर दबिश देकर अवैध रूप से संचालित हुक्का बार का पर्दाफाश किया और साथ ही मैनेजर को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही पुलिस ने मौके पर हुक्का पी रहे लोगों का कोटपा एक्ट के तहत चालान भी किया.
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि अवैध हुक्का बारों के खिलाफ स्पेशल टीम की लगातार कार्रवाई जारी है. कैफे की आड़ में अवैध रूप से हुक्का बारों का संचालन करने वाले संचालकों के खिलाफ अब नए एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.