जयपुर.'आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर' राजस्थान पुलिस का मोटो है. लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस के रवैये को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.राजधानी जयपुर मेंहेड कांस्टेबल का महिला से बदतमीजी का एक वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में एक हेड कांस्टेबल बाइक पर बैठा है और महिला पर रौब झाड़ रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. DCP साउथ हरेन्द्र महावर ने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
जयपुर में पुलिस कांस्टेबल का वीडियो वायरल पढ़ें:दौसा में नाबालिग को धमकी देकर दुष्कर्म का मामला, आरोपी युवक फरार
बताया जा रहा है कि यह हेड कांस्टेबल जयपुर के मानसरोवर थाने में तैनात है. शनिवार दोपहर किसी केस के सिलसिले में हेड कांस्टेबल एरिया में पहुंचे था. जहां हेड कांस्टेबल ने एक महिला के साथ बदतमीजी की. उस दौरान कहासुनी के दौरान हेड कांस्टेबल का अड़ियल रवैया सामने आया. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस के अधिकारी भी कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस के रवैये को लेकर सवाल उठ रहे हैं. लोग पुलिस वाले के व्यवहार की निंदा कर रहे हैं. लोगों कहना है कि इस तरह से अगर खाकी वर्दी वाले ही महिलाओं के साथ बदतमीजी करेंगे तो फिर किस पर विश्वास किया जाए.