जयपुर.राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. बढ़ते केसों को देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. जयपुर में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके साथ ही शाम 7 बजे बाजार और दुकानें बंद करने के भी आदेश दिए गए हैं. कोरोना की नई गाइडलाइन के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए जयपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला.
पढ़ें:Corona Update: राजस्थान में 4401 नए मामले आए सामने, 18 मौत...कुल आंकड़ा 3,58,688
जयपुर शहर के अधिकतर बाजार शाम 7 बजे बंद दिखाई दिए. आमजन को जागरूक करने के लिए डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में पुलिस की टीम ने गाड़ियों पर फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च के माध्यम से आमजन को रात्रि कर्फ्यू की पालना करने की अपील की गई. इसके साथ ही मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की भी अपील की गई. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करें.
जयपुर पुलिस का फ्लैग मार्च परिस देशमुख ने बताया कि आमजन से अपील की जा रही है कि कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करें. इसके साथ ही उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. दिन में भी कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. बाजारों में भी दुकानदारों से अपील की जा रही है कि प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवाएं. दुकान पर आने वाले ग्राहकों से भी पालना करवाएं. कहीं पर भी दुकान पर उल्लंघन पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. जगह-जगह पर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की जाएगी.