जयपुर.कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बारों पर छापामार कार्रवाई की गई है. हुक्का बारों के खिलाफ कार्रवाई से हुक्का बार संचालकों में हड़कंप मच गया. कई हुक्का बार संचालकों ने तो कार्रवाई से बचने के लिए पहले ही बंद कर दिए.
वैशाली नगर, करणी विहार, अशोक नगर, शिप्रा पथ, मानसरोवर, मुहाना, जवाहर सर्किल, बजाज नगर, गांधी नगर और श्याम नगर में बेधड़क हुक्का बार संचालित हो रहे थे, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. क्राइम ब्रांच की टीम की इस कार्रवाई के बाद सभी हुक्का बार में धड़पकड़ मच गई. घटना के बाद पुलिस ने मौके से करीब दो दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही कार्रवाई के दौरान 70 से ज्यादा हुक्का, 72 चिलम 68 पाइप और भारी मात्रा में फ्लेवर और तंबाकू उत्पाद जप्त किए गए हैं.
यह भी पढ़ें:युवती को अपने साथ ले जाने वाले युवक के जीजा ने किया दुष्कर्म