राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट को जल्द मिलेगी 2 नए पुलिस थानों की सौगात, 15 जनवरी को हो सकता है उद्घाटन - New police station will be inaugurated in Malpura

राजधानी में जल्द ही नए पुलिस स्टेशन जगतपुरा रामनगरिया और मालपुरा की सौगात मिलने वाली है. संभवतः 15 जनवरी को इन दोनों थानों का उद्घाटन हो जाएगा. साथ ही प्राथमिक तौर पर दोनों थानों में अलग-अलग करीब 18 स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी.

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, jaipur police commissionerate
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट

By

Published : Jan 13, 2020, 8:10 PM IST

जयपुर. आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के स्लोगन के साथ राजस्थान पुलिस अपनी कार्यप्रणाली को अंजाम दे रही है. नफरी की कमी और संसाधनों के अभाव से जूझने के बावजूद पुलिस आम जन को सुरक्षा प्रदान कर रही है. इसी के तहत जयपुर के बढ़ते दायरे के बीच समय पर आमजन को लाभ मिल सके और पुलिस घटनास्थल पर त्वरित कार्रवाई शुरू कर सके. इसके लिए जल्द ही पुलिस कमिश्नरेट को 2 नए थानों की सौगात मिलने वाली है.

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट को जल्द मिलेगी 2 नए पुलिस थानों की सौगात

दरअसल, 2 नए थाने जगतपुरा रामनगरिया और मालपुरा में शुरू किए जाएंगे. दोनों थानों की बिल्डिंग तैयार हो चुकी है, साथ ही थानों का इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार है. बताया जा रहा है कि संभवतः 15 जनवरी को दोनों थानों में इंस्पेक्टर नियुक्त करने के साथ ही स्टाफ रखा जाएगा. इसके लिए जयपुर कमिश्नरेट ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. वहीं, इन दोनों थानों के शुरू होने से उस क्षेत्र में बढ़ती वारदातों पर लगाम लग पाएगी. क्योंकि इन दोनों क्षेत्रों में काफी समय से वारदात का ग्राफ बढ़ रहा है.

पढ़ें- जयपुरः राजस्थान यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी खेल-खेल में पढ़ेंगे जूलॉजी विषय

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर, जयपुर) अजय पाल लांबा के मुताबिक थानों में अमूमन इंस्पेक्टर समेत 40 पुलिसकर्मियों का प्रावधान है. मगर प्राथमिक तौर पर दोनों थानों में अलग-अलग करीब 18 स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि संभवतः इस महीने में दोनों नए पुलिस थाने जगतपुरा रामनगरिया और मालपुरा शुभ मुहूर्त में शुरू हो जाएंगे. ताकि आमजन में विश्वास व अपराधियों में डर का नारा और बुलंद हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details