राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने जारी किए व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश - police commissioner Ajay Pal Lamba

जयपुर में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही कहा है कि इन आदेशों की अवहेलना करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Jaipur police commissioner law and order ,सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश

By

Published : Nov 1, 2019, 9:12 PM IST

जयपुर. राजधानी में लूट, डकैती और चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद पुलिस कमिश्नरेट से एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने शुक्रवार को तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही इन आदेशों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश भी दिए. वहीं निर्देशों के मुताबिक सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है.

पुलिस कमिश्नरेट ने जारी किए व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश

पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा- हमने सभी का ध्यान रखते हुए किया था स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स फ्री

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया कि राजधानी के तमाम ऐसे स्थान जहां पर रुपयों का लेन-देन होता है. वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाने अनिवार्य होंगे.साथ ही 15 दिनों तक की रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखनी होगी. ऐसा नहीं करने पर पुलिस व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 188 के तहत सख्त कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी किए गया यह आदेश 6 महीने तक लागू रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details