जयपुर.राजधानी जयपुर में पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और साउथ डीएसटी टीम ने एक बड़ी अंतरराज्यीय (Jaipur Police Commissionerate Action) गैंग का पर्दाफाश किया है. सीएसटी और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मनीष सैनी गैंग और क्रांति गैंग के हरियाणा से जुड़े बदमाशों को दबोचा है. पुलिस ने गैंग के 17 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों में मनीष सैनी का भाई अक्षय सैनी समेत हरियाणा से जुड़े अन्य बदमाश शामिल हैं. सभी बदमाश मानसरोवर शिप्रा पथ और सांगानेर के एक होटल में युवक से रंगदारी और फिरौती मांगने की फिराक में थे. रंगदारी मांगने की जानकारी सीएसटी और डीएसपी टीम को मिली थी. सूचना पर पुलिस की टीमों ने होटल में छापा मारकर आरोपियों को दबोच लिया. पकड़े गए सभी आरोपी पेशेवर हार्डकोर बदमाश हैं.
जयपुर शहर में दिल्ली, उत्तर प्रदेश की गैंग के बदमाशों को शरण देकर यहां पर फरारी कटवाते थे. मनीष (Interstate gang arrested in Jaipur) सैनिक गैंग ने दिल्ली क्राइम ब्रांच की ओर से एनकाउंटर किए गए राजेश भारती के साथियों को फरारी कटवाई थी. गैंग ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के अपराधी और लॉरेंस गैंग के वांछित अपराधियों को भी फरारी कटवाने में भूमिका निभाई थी. सभी बदमाश दहशत फैलाकर अवैध वसूली, कब्जा, फायरिंग, आर्म्स का प्रयोग, हत्या, अवैध हथियारों की तस्करी जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं.