जयपुर.जिला पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने सराहनीय करने वाले 2 लोगों को सम्मानित किया है. सम्मानित होने वाले दोनों युवकों ने महेश नगर थाना क्षेत्र में मोबाइल टावर पर चढ़े मानसिक रूप से कमजोर और नशे के आदि युवक को सुरक्षित टावर से नीचे उतारकर सराहनीय कार्य किया था. सराहनीय और साहसिक कार्य करने वाले नगेंद्र सिंह शेखावत और भागचंद महावर को सम्मान स्वरूप 500 रुपए नकद और माला पहनाकर सम्मानित किया गया है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि एक व्यक्ति मोबाइल टावर पर चढ़ गया था. व्यक्ति के मोबाइल टावर पर चढ़ने से प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. आसपास में लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई मोबाइल पर चढ़े व्यक्ति से नीचे उतरने के लिए कहा गया, लेकिन वह नहीं माना.
सूचना पर एडीसीपी साउथ अवनीश कुमार, एसीपी रामगोपाल शर्मा, सब इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र भट्ट और थाने की टीम मौके पर पहुंची. उस समय अपने साहस का परिचय देते हुए गाड़ियों का ऑयल बेचने वाले नगेंद्र सिंह शेखावत और पेंटिंग का काम करने वाले भागचंद महावर ने मोबाइल टावर पर पर चढ़कर मानसिक रूप से कमजोर युवक को सकुशल नीचे उतारा. किसी प्रकार का कोई हादसा नहीं होने दिया. जयपुर पुलिस कमिश्नर ने दोनों युवकों को धन्यवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
पढ़ें-जयपुर: बीज वितरण में मनमानी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह साहसिक कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान करना चाहिए ताकि और लोग भी सराहनीय कार्यों के लिए आगे आए. इस अवसर पर डीसीपी साउथ मनोज कुमार भी मौजूद रहे.