राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जन्मदिन पर बच्चे ने थाने में किया फोन, कहा- अंकल केक नहीं मिल रहा...पुलिस ने थाने में ही किया केक का इंतजाम - Jaipur Police Cake Home Delivery

जयपुर में एक बच्चे के फोन पर झोटवाड़ा थाना अधिकारी ने थाने में ही केक का इंतजाम कर दिया. बच्चे को थाने बुलाया गया और उसने अपने परिवार के साथ थाने में केक काटकर जन्मदिन मनाया.

Jaipur Police Cake Home Delivery
झोटवाड़ा थाने में बच्चे का जन्मदिन

By

Published : May 2, 2021, 10:16 PM IST

जयपुर. झोटवाड़ा थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि वीकेंड लाकडाउन में थाने पर एक बच्चे का फोन आया. बच्चे का जन्मदिन था और उसे केक नहीं मिल रहा था. थाना अधिकारी ने बच्चे के जन्मदिन पर केक की व्यवस्था कर बच्चे का जन्मदिन मनाया.

झोटवाड़ा थानाधिकारी ने बताया कि वीकेंड लाकडाउन के चलते संपूर्ण बाजार बंद होने की वजह से सभी दुकानें बंद होने के कारण थाने पर एक सूचना आयी. जिसमें हार्दिक नाम के बच्चे ने फोन पर बताया कि उसका जन्मदिन है और केक नहीं मिल रहा है.

पढ़ें- जयपुर: 1 साल पहले जीपीएस सिस्टम लगाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया...लेकिन अभी तक नहीं मिली मंजूरी

बच्चे की फरमाइश पर पुलिस वालों का दिल भी पिघल गया. थाने के स्टाफ ने इस फोन कॉल की सूचना थानाधिकारी विक्रम सिंह को दी. विक्रम सिंह ने एसआई बजरंग शर्मा को केक का इंतजाम करने की जिम्मेदारी दी.

एसआई बजरंग शर्मा ने थाने में केक का इंतजाम कर दिया. इसके बाद बच्चे को फोन कर थाने बुलाया गया. बच्चा अपने परिवार के साथ थाने पहुंचा. जहां पुलिस कर्मियों के साथ केक काटकर उसने अपना जन्मदिन मनाया. हार्दिक के माता-पिता ने थाना प्रभारी विक्रम सिंह, एसआई बजरंग शर्मा और थाना स्टाफ को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details