जयपुर. झोटवाड़ा थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि वीकेंड लाकडाउन में थाने पर एक बच्चे का फोन आया. बच्चे का जन्मदिन था और उसे केक नहीं मिल रहा था. थाना अधिकारी ने बच्चे के जन्मदिन पर केक की व्यवस्था कर बच्चे का जन्मदिन मनाया.
झोटवाड़ा थानाधिकारी ने बताया कि वीकेंड लाकडाउन के चलते संपूर्ण बाजार बंद होने की वजह से सभी दुकानें बंद होने के कारण थाने पर एक सूचना आयी. जिसमें हार्दिक नाम के बच्चे ने फोन पर बताया कि उसका जन्मदिन है और केक नहीं मिल रहा है.
पढ़ें- जयपुर: 1 साल पहले जीपीएस सिस्टम लगाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया...लेकिन अभी तक नहीं मिली मंजूरी
बच्चे की फरमाइश पर पुलिस वालों का दिल भी पिघल गया. थाने के स्टाफ ने इस फोन कॉल की सूचना थानाधिकारी विक्रम सिंह को दी. विक्रम सिंह ने एसआई बजरंग शर्मा को केक का इंतजाम करने की जिम्मेदारी दी.
एसआई बजरंग शर्मा ने थाने में केक का इंतजाम कर दिया. इसके बाद बच्चे को फोन कर थाने बुलाया गया. बच्चा अपने परिवार के साथ थाने पहुंचा. जहां पुलिस कर्मियों के साथ केक काटकर उसने अपना जन्मदिन मनाया. हार्दिक के माता-पिता ने थाना प्रभारी विक्रम सिंह, एसआई बजरंग शर्मा और थाना स्टाफ को धन्यवाद दिया.