जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी क्राइम ब्रांच टीम ने स्मैक तस्करी के बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने स्मैक तस्करी के मामले में एक महिला समेत तीन आरोपियों (three member arrested of Interstate smuggler gang) को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 5 किलो 775 ग्राम स्मैक बरामद (Jaipur police caught smack worth rupees 5 crore) की गई है. बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है. अफीम से स्मैक बनाकर सप्लाई करने वाले एक आरोपी रामलाल को झालावाड़ से भी डिनेट किया गया है.
सीएसटी ने जयपुर में विधायकपुरी और चंदवाजी इलाके में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है. विधायकपुरी में एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 475 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. वहीं चंदवाजी थाना इलाके में रुण्डल गांव से एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर 5 किलो 300 ग्राम स्मैक बरामद की गई. आरोपियों से कुल 5 किलो 775 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.
पढ़ें.Owl smuggling in Jaipur: तंत्र विद्या में काम आएगा यह दुर्लभ उल्लू , एक लाख ठगने की थी साजिश, 3 ठग गिरफ्तार
डीसीपी क्राइम नारायण टोगस ने बताया कि सीएसटी इंस्पेक्टर खलील अहमद के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई की है. तीन तस्करों के कब्जे से करीब 5 किलो 775 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी तंवर सिंह, महिला विष्णु कंवर और श्रवण सिंह को गिरफ्तार किया है. साथ ही चंदवाजी थाने ने आरोपी गजराज सिंह को भी डिटेन किया है जिससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि गजराज से ही तीनों आरोपी स्मैक की डिलीवरी लेते थे. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक करीब 964 प्रकरण दर्ज कर 1226 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पढ़ें.Rajasthan SOG Action: जयपुर से लाखों रुपए के नकली नोटों की खेप बरामद, पकड़े 3 तस्कर
आरोपी महिला विष्णु कवर और श्रवण सिंह पति पत्नी हैं. महिला से पूछताछ में सामने आया है कि गजराज सिंह के साथ मिलकर भारी मात्रा में सस्ती दर पर 1500 से 2000 रुपए प्रति ग्राम में स्मैक को मंगवाए जाते थे. इसे 10 से 100 ग्राम तक के पैकेट बनाकर 5 हजार रुपए प्रतिग्राम के हिसाब से बेचते थे. पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.