राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए की नशीली दवाएं जब्त - जयपुर पुलिस

जयपुर पुलिस और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शाहपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने नशीली दवाईयों के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

जयपुर पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जयपुर न्यूज, jaipur police, jaipur news
जयपुर पुलिस ने पकड़ा नशीली दवाओं का जखीरा

By

Published : Mar 5, 2020, 2:59 PM IST

जयपुर. पुलिस और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शाहपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा है. पकड़ी गई नशीली दवाओं की कीमत लाखों में बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

जयपुर पुलिस ने पकड़ा नशीली दवाओं का जखीरा

जानकारी के अनुसार शाहपुरा थाना इलाके में कई दिनों से कुछ मेडिकल स्टोर संचालक लोगों को नशीली और प्रतिबंधित दवाईयां बेचकर जीवन से खिलवाड़ कर रहे थे. इस गोरखधंधे की जानकारी पुलिस को लगी तो जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर स्पेशल टीम गठित की गई.

पढ़ें.जयपुर: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर मंडल के खिलाफ आयकर कर्मियों ने किया विरोध-प्रदर्शन

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के नेतृत्व में चंदवाजी थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा, शाहपुरा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह मय पुलिस जाब्ते के भाबरु गांव स्थित मेडिकल स्टोर पर छापा मारा. वहां मेडिकल स्टोर पर दवाईयों की आड़ में नशीली दवाईयां बेची जा रही थी. जिसपर टीम ने छापा मारकर भारी मात्रा में नशीली दवाइयों का जखीरा पकड़ा.

नशीली दवाइयों का जखीरा पकड़ने के बाद पुलिस ने जांच के लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया. सूचना पर एएसपी भरतलाल मीणा, डीएसपी नेहा अग्रवाल, स्वास्थ्य विभाग के ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर अमृता, अशोक कुमार शर्मा और अमन ठाकुर मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details