जयपुर. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थी के स्थान पर डमी कैंडिडेट (dummy candidate in SI Exam 2021) बैठाकर परीक्षा पास करवाने वाले एक हाईप्रोफाइल गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के सरगना सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरोह का सरगना एक स्कूल व्याख्याता है, जिसने एक सरकारी शिक्षक के साथ मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को गैंग में शामिल किया. इसके बाद गैंग के सरगना ने डमी कैंडिडेट के जरिए 8 अभ्यर्थियों के स्थान पर फर्जी परीक्षा दिलवाई. हालांकि, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 सितंबर को गैंग के एक सदस्य को दबोच लिया और उससे हुई पूछताछ के आधार पर पूरी गैंग का खुलासा किया.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख (DCP North Paris Deshmukh) ने बताया कि पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में ब्रह्मपुरी थाना इलाके में स्थित परीक्षा केंद्र ध्रुव बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक डमी कैंडिडेट को परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए डिटेन किया गया. उसके बाद जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास कराने वाली हाई प्रोफाइल गैंग का खुलासा हुआ. पुलिस ने इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना स्कूल व्याख्याता नेतराम मीणा, बाड़मेर के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक भंवर लाल और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले केदार प्रसाद, भभूता राम, महादेव और पुष्पेंद्र सिंह मीणा को गिरफ्तार किया है.
18 से 22 लाख रुपए में तय होता सौदा, डमी कैंडिडेट को दिए जाते 5 लाख