जयपुर. राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके से 2 अक्टूबर को कानाराम उर्फ राहुल सेन का अपहरण कर हत्या करने और शव को 150 फीट गहरे बोरवेल में डालने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी राहुल यादव को गिरफ्तार किया है. वहीं एक नाबालिग को इस पूरे प्रकरण में निरुद्ध किया गया है.
इस पूरे प्रकरण में एक आरोपी सागर चौधरी अभी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी राहुल यादव से पूछताछ की तो उसने बताया कि मृतक कानाराम उर्फ राहुल सेन का सागर चौधरी नामक व्यक्ति से 14 हजार रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद के चलते ही सागर चौधरी ने राहुल को मिलने के लिए बुलाया और अपनी कार में बैठा लिया.
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई कार में राहुल यादव और नाबालिग पहले से ही मौजूद थे. इस दौरान राहुल सेन ने रोड नंबर 17 की तरफ चलने की बात कही तो सागर चौधरी ने वहां जाने से इनकार कर दिया और नाडे से राहुल सेन का गला दबा दिया. इस दौरान राहुल यादव ने राहुल सेन के पैरों को पकड़ लिया और नाबालिग ने राहुल सेन का मुंह दबा दिया और उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें: पायलट सही है...बड़े निर्णय कैबिनेट में होने चाहिए, लेकिन सरकार में बंटवारे की लड़ाई शुरू हो चुकी है : किरोड़ी लाल मीणा
उसके बाद लाश को मनोहरपुर में ले जाकर दौसा बाईपास के पास एक 150 फीट गहरे बोरवेल में डाल दिया और ऊपर से पत्थर व नमक डालकर शव को नष्ट करने का प्रयास किया. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी सागर चौधरी की तलाश जारी है.