राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस चला रही अभियान

जयपुर में बदमाशों पर नकेल कसने के लिए डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सागर के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कई मार्गों पर नाकाबंदी कर बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है.

By

Published : Nov 1, 2019, 6:49 PM IST

Jaipur special campaign,बदमाशों पकड़े अभियान

जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट के वेस्ट जिले में बदमाशों पर नकेल कसने के लिए डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सागर के सुपरविजन में प्रत्येक थाना स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत वाहन चोर, हथियार तस्कर और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है. जिसके लिए बकायदा विभिन्न पॉइंट पर रात को नाकाबंदी भी की जा रही है.

बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस चला रही अभियान

वहीं डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सागर ने बताया कि 30 अलग-अलग पॉइंट पर नाकाबंदी की जा रही है. दूसरी ओर पुलिस कमिश्नरेट को हाल ही में 500 होमगार्ड भी मिले हैं और उन होमगार्ड को भी अलग-अलग क्षेत्रों में नाकेबंदी पर तैनात किया गया है. साथ ही नाकेबंदी के चलते ही विभिन्न वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.

पढ़ेंः टोल पर टकराव : भाजपा नेताओं के विरोध पर राज्य सरकार का बयान, कहा - केंद्र में निजी वाहनों को टोल शुल्क में छूट नहीं तो स्टेट में क्यों?

जिनसे पूछताछ के दौरान अनेक वारदातों का खुलासा हुआ है. वहीं धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने चेन स्नेचर, मोबाइल स्नेचर और हथियार तस्करों को भी दबोचा है. वहीं पुलिस की ओर से इलाके में पैदल गश्त भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details