राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: अफीम तस्करी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 605 ग्राम अफीम बरामद - राजस्थान न्यूज़

जयपुर में जिला स्पेशल नॉर्थ टीम ने नाहरगढ़ थाना पुलिस और माणक चौक थाना पुलिस के सहयोग से अफीम तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 605 ग्राम अफीम बरामद की है. एक आरोपी के कब्जे से बाइक भी बरामद की गई है. पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

Jaipur crime News, अफीम तस्कर गिरफ्तार
जयपुर में अफीम तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 24, 2021, 2:17 PM IST

जयपुर. राजधानी मेंपुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. जिला स्पेशल नॉर्थ टीम ने नाहरगढ़ थाना पुलिस और माणक चौक थाना पुलिस के सहयोग से अफीम तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 605 ग्राम अफीम बरामद की है. एक आरोपी के कब्जे से बाइक भी बरामद की गई है.

पढ़ें:एयरफोर्स ऑफिसर की शादी से नगदी से भरा बैग चुरा ले गए बदमाश

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई की गई है. डीएसटी नॉर्थ टीम और नाहरगढ़ रोड थाना पुलिस ने एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए अफीम तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी भागीरथ राम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 515 ग्राम अफीम बरामद की है. एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा, डीएसटी प्रभारी जयप्रकाश पूनिया और नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर किन-किन स्थानों पर अफीम की सप्लाई की जा रही है और कहां से अफीम लाई जाती है.

पढ़ें:भरतपुर: बाल सम्प्रेषण गृह से फरार हुए 6 बाल अपचारी

वहीं, दूसरी कार्रवाई डीएसटी नॉर्थ टीम और माणक चौक थाना पुलिस के सहयोग से की गई है. पुलिस ने अफीम तस्करी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 90 ग्राम अफीम और एक बाइक बरामद की है. मामले में आरोपी भैराराम को गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई में डीएसटी टीम के सहायक उप निरीक्षक हरिओम सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र पाल सिंह, जय सिंह, कांस्टेबल कैलाश चंद, कानाराम, दिलबाग, मनोज कुमार, महेश कुमार, रोहिताश और नमोनारायण की सराहनीय भूमिका रही है. पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details