जयपुर. राजधानी में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब आम बाजार में फायरिंग कर बदमाश बाकायदा सोशल मीडिया पर लाइव तक दिखा रहे हैं. बदमाश सोशल मीडिया पर अपना रुतबा बनाने के लिए हथियारों की खुला प्रदर्शन करते नजर आते हैं. ऐसे ही 2 बदमाशों को सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो पोस्ट करना महंगा पड़ गया.
सोशल मीडिया पर हथियारों की प्रदर्शनी लगाना और फायरिंग के वीडियो पोस्ट कर दहशत फैलाने वाले बदमाश हवालात की हवा खा रहे हैं. जयपुर की करणी विहार थाना पुलिस ने ऐसे दो बदमाशों को दबोचा है, जिन्होंने भरे बाजार में फायरिंग तो की ही साथ ही पूरी घटना को सोशल मीडिया पर लाइव दिखाया. सोशल मीडिया पर लाइक और शेयर की चाहत रखने वाले बदमाश अभिनव शर्मा और अरुण कुमार को गिरफ्तार किया है. उसके दो अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है. इन चारों आरोपियों ने हथियार लहराते हुए गोलियां दागी थी.