राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस ने मालवीय नगर और गांधीनगर से दो अवैध हुक्का बार संचालकों को किया गिरफ्तार - जयपुर पुलिस

प्रदेश में कैफे और रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध हुक्का बार संचालित हो रहे हैं. जिन पर कार्रवाई करते हुए जयपुर पुलिस ने शनिवार को मालवीय नगर और गांधीनगर से दो अवैध हुक्का बार संचालकों को गिरफ्तार किया है.

jaipur news, rajasthan news
जयपुर पुलिस ने दो अवैध हुक्का बार संचालकों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 10, 2020, 10:57 PM IST

जयपुर. प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सख्त निर्देशों के बाद भी अवैध हुक्का बार संचालित हो रहे हैं. कोरोना काल मे भी कैफे और रेस्टोरेंट की आड़ में धड़ल्ले से राजधानी में हुक्का बार चल रहे हैं. शनिवार को पुलिस ने मालवीय नगर और गांधीनगर से दो अवैध हुक्का बार संचालकों को गिरफ्तार किया है.

जयपुर पुलिस ने दो अवैध हुक्का बार संचालकों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने शनिवार को शहर के मालवीय नगर स्थित पेंट हाउस हुक्का बार और गांधीनगर स्थित स्काई फॉल रेस्टोरेंट पर छापा मारा. जहां रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध हुक्का बार संचालित हो रहा था. वहीं, मौके पर दर्जनों युवक और युवतियां हुक्का का सेवन करते पाएं गए. ऐसे में एकाएक हुई पुलिस की कार्रवाई के चलते छापा पड़ते ही युवक युवतियां इधर-उधर भागने लगे. लेकिन पुलिस ने मौके से दो संचालको को हिरासत में लिया है. जिनपर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पुलिस ने मौके से करीब डेढ़ दर्जन हुक्का, पाइप, फ्लेवर के डिब्बे, चिलम और अन्य सामान जब्त किए हैं.

ये भी पढ़ेंःExclusive:आमजन के जीवन में भ्रष्टाचार को लेकर जो तकलीफ है, उसे कम करने का प्रयास करेंगे- बीएल सोनी

बता दें कि, कोरोना काल में भी जयपुर शहर में धड़ल्ले से हुक्का संचालित हो रहे हैं. यहां युवक युवतियां हुक्के का सेवन करते हुए देखे जा सकते हैं. जिनकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचती है और हुक्के का सेवन करने वाले युवक-युवतियों के खिलाफ कोटपा एक्ट में कार्रवाई कर उनके चालान काटती है. लेकिन फिर भी ना तो हुक्का संचालक रुकता है और ना ही युवा पीढ़ी. हुक्के के हुल्लड़ में धुंए के बीच नियमों को छल्लो में उड़ाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details