जयपुर. प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सख्त निर्देशों के बाद भी अवैध हुक्का बार संचालित हो रहे हैं. कोरोना काल मे भी कैफे और रेस्टोरेंट की आड़ में धड़ल्ले से राजधानी में हुक्का बार चल रहे हैं. शनिवार को पुलिस ने मालवीय नगर और गांधीनगर से दो अवैध हुक्का बार संचालकों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने शनिवार को शहर के मालवीय नगर स्थित पेंट हाउस हुक्का बार और गांधीनगर स्थित स्काई फॉल रेस्टोरेंट पर छापा मारा. जहां रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध हुक्का बार संचालित हो रहा था. वहीं, मौके पर दर्जनों युवक और युवतियां हुक्का का सेवन करते पाएं गए. ऐसे में एकाएक हुई पुलिस की कार्रवाई के चलते छापा पड़ते ही युवक युवतियां इधर-उधर भागने लगे. लेकिन पुलिस ने मौके से दो संचालको को हिरासत में लिया है. जिनपर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पुलिस ने मौके से करीब डेढ़ दर्जन हुक्का, पाइप, फ्लेवर के डिब्बे, चिलम और अन्य सामान जब्त किए हैं.