राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस ने दो चेन स्नैचरों को किया गिरफ्तार

जयपुर की झोटवाड़ा पुलिस ने चेन स्नैचिंग करने वाले कुख्यात बावरिया गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का माल गिरफ्तार किया है.

chain snatchers,  Chain snatching
जयपुर पुलिस ने दो चेन स्नैचरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 17, 2021, 9:43 PM IST

झोटवाड़ा (जयपुर).झोटवाड़ा पुलिस ने चेन स्नैचिंग करने वाले कुख्यात बावरिया गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का माल गिरफ्तार किया है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर को परिवादी रागिनी तोमर ने झोटवाड़ा थाने में मामला दर्ज कराया था कि शाम को वह अपनी बहन के साथ सब्जी मंडी के पास कपड़ों के सेल में कपड़े खरीदने गई. वापस लौटते वक्त कुछ बदमाश मोटरसाइकिल पर आए और चेन को झपट्टा मारकर तोड़कर भाग गए.

पढ़ें:जयपुर: उत्तर प्रदेश से देसी कट्टे लाकर जयपुर में सप्लाई करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा को निर्देशित करते हुए टीम गठित की. पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली. जिसके बाद पुलिस ने विक्रम बावरिया और सुमेर बावरिया को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने चेन तोड़ने की वारदात को कुबूल किया है.

उत्तर प्रदेश से देसी कट्टे लाकर जयपुर में सप्लाई करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के ऑपरेशन आग अभियान के तहत नॉर्थ जिला स्पेशल टीम और माणक चौक थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शातिर हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से तीन देसी कट्टा और कारतूस बरामद किए हैं. पूछताछ में आरोपी ने उत्तर प्रदेश से हथियार लाना कबूल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details