राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः IPL मैच पर सट्टा लगाते 2 सटोरी गिरफ्तार, नकदी-मोबाइल और सट्टा पर्चियां जब्त

जयपुर की नॉर्थ जिला स्पेशल टीम ने आईपीएल के मैच पर सट्टा खेलते दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 1 हजार 80 रुपए नकदी, लाखों रुपए की सट्टा पर्चियां और मोबाइल के साथ कई सिम जब्त किए गए हैं.

जयपुर पुलिस ने दो सटोरियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 3, 2020, 10:59 PM IST

जयपुर.जिले की नॉर्थ जिला स्पेशल टीम ने आईपीएल के मैच पर सट्टा खेलते दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में सट्टा लगा रखा था. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 हजार 80 रुपए की नकदी, लाखों रुपए की सट्टा पर्चियां और मोबाइल के साथ कई सिम जब्त की हैं.

डीसीपी नॉर्थ राजीव प्रचार ने बताया कि, उन्हें लगातार आईपीएल के मैचों पर सट्टा लगने की खबर मिल रही थी. ऐसे में कार्रवाई के लिए एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा के निर्देशन और संजय सर्किल थाना अधिकारी नंदलाल नेहरा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच पर संजय सर्किल इलाके के मकान नंबर ए-150 में सट्टा लगाया जा रहा है. सूचना पर डीएसटी जयपुर नॉर्थ टीम और संजय सर्किल थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी. जिसमें केदार कुमार मीणा और नितेश अग्रवाल सट्टे मौके पर सट्टा लगाते हुए पकड़े गए. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंःजयपुर: पिंजरे में कैद वन्यजीवों को भी ले सकेंगे गोद, उठाना होगा खाने-पीने का खर्च

अवैध शराब बेचता एक आरोपी गिरफ्तार..

राजधानी जयपुर की संजय सर्किल थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी धर्मवीर सिंह उर्फ धर्मेंद्र सिंह मध्य प्रदेश का रहने वाला है, जो फिलहाल शास्त्री नगर में रह रहा था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध देसी शराब के 61 पव्वे बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details