जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत लगातार अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
राजधानी जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में आरोपी अनिल उर्फ अन्नू खटीक और मुकेश कुमार उर्फ मेंढक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए कीमत का अवैध मादक पदार्थ बरामद किया है.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 110 ग्राम स्मैक और 3750 रुपए नकदी बरामद की है. इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद किया गया है. आरोपी जयपुर के बाहर से अवैध रूप से मादक पदार्थ स्मैक खरीदकर रामगंज, गलता गेट, ट्रांसपोर्ट नगर और जवाहर नगर कच्ची बस्तियों में युवाओं और मजदूरों को बेचते हैं.