राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑपरेशन क्लीन स्वीप: अवैध मादक पदार्थ के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, 110 ग्राम स्मैक बरामद

जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए कीमत का अवैध मादक पदार्थ बरामद किया है.

drug smuggler arrested in Jaipur, smuggling in Jaipur
अवैध मादक पदार्थ के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 9, 2020, 3:52 AM IST

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत लगातार अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

राजधानी जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में आरोपी अनिल उर्फ अन्नू खटीक और मुकेश कुमार उर्फ मेंढक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए कीमत का अवैध मादक पदार्थ बरामद किया है.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 110 ग्राम स्मैक और 3750 रुपए नकदी बरामद की है. इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद किया गया है. आरोपी जयपुर के बाहर से अवैध रूप से मादक पदार्थ स्मैक खरीदकर रामगंज, गलता गेट, ट्रांसपोर्ट नगर और जवाहर नगर कच्ची बस्तियों में युवाओं और मजदूरों को बेचते हैं.

पढ़ें-जयपुर : गोभी की आड़ में अवैध शराब की तस्करी...160 कार्टन के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एडीसीपी आलोक कुमार सिंघल और एसीपी आदर्श नगर संध्या यादव के निर्देशन स्पेशल टीम का गठन किया गया. जिला स्पेशल टीम और ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. गफूर कच्ची बस्ती आजाद नगर में जंगल की दीवार के पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने की फिराक में घूमते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details