जयपुर.राजधानी जयपुर की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने हथियार की नोक पर लूट करने की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने लूट की गैंग के सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की वारदात में उपयोग में लिया गया वाहन और लूट की राशि बरामद की है.
पढ़ें- जयपुर: IB के जॉइंट डिप्टी डायरेक्टर के साथ टिकट बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी
पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि बालाजी मार्केट से निकलते ही एक कार में 4 आदमी सवार होकर आए, जिन्होंने कार को रोककर जबरदस्ती कार में बैठा कर मारपीट की. इसके बाद हथियार की नोक पर पीड़ित की जेब से 7 हजार रुपए छीन लिए और पीड़ित को सड़क पर पटक कर फरार हो गए.
पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की और स्पेशल टीम का गठन किया. टीम ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से मामले में जांच शुरू की. पुलिस ने मामले में आरोपी विनोद मीणा, विक्रम मीणा और महेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की राशि और वारदात के उपयोग में ली गई कार भी बरामद कर ली है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी सीतापुरा रीको एरिया में कंपनी में काम करने वाले बाहरी मजदूरों की निगरानी और रेकी करते हैं. दिन में कंपनियों में काम करते हैं और रेकी करने के बाद आरोपी शाम के समय सीतापुरा रीको एरिया में सुनसान जगह पर आने-जाने वाले लोगों को रेकी के अनुसार किसी भी बहाने से रोक कर अपनी गाड़ी में डाल लेते हैं. गाड़ी में डालने के बाद आरोपी के साथ मारपीट करते हैं और लूट की वारदात को अंजाम देते हैं.